Damini kanwal shetty biography of donald

Damini Kanwal Shetty: अब ऐसी दिखती हैं &#;श्रीकृष्‍णा&#; की यशोदा, लुक देख चौंधियां जाएंगी आंखें

  • Hindi
  • Entertainment Hindi
  • Shri Krishna Throwback Concentrated Damini Kanwal Shetty Who Played Function Of Yashoda Know How She Browse And Where She Is Now

Damini Kanwal Shetty Then and Now: रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक श्रीकृष् णा में माता यशोदा का किरदार न िभाने वाली दामिनी कंवल शेट्टी जानें अब कहा हैं.

Damini Kanwal Shetty Then and Now: छोटे पर्दे पर पर जिस तरह से रामानंद सागर के टीवी सीरीज &#;रामायण&#; ने धमाल मचाया था, उसी तरह उनके &#;श्रीकृष्णा&#; की भी लीला ने सबका मन मोह लिया था. रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल श्रीकृष् णा दूरदर्शन पर से के बीच प्रसारित किया गया था. इस सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का किरदार सर्वदमन डी. बनर्जी ने न िभाया था, वहीं माता यशोदा का किरदार दामिनी कंवल शेट्टी ने निभाया था. सर्वदमन बनर्जी को इस शो से जितनी लोकप्रियता मिली, उतनी ही लोकप्रियता दामिनी केा भी मिली थी. एक समय में वह घर घर में पहचानी जाती थीं, उनका भावुकता भरा अभिनय दर्शकों के दिल में उतरता था. ऐसे में आज सालों बाद आइए जानते हैं कहा हैं यशोदा मां.

कहां हैं रामानंद सागर की &#;यशोदा&#;?

रामानंद सागर निर्मित &#;श्रीकृष्णा&#; दूरदर्शन पर 18 जुलाई से 5 अक्टूबर प्रसारित हुआ था. इसके बाद इसे कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान भी 3 मई से 16 दिसंबर तक दोबारा टेलीकास्ट किया गया था. स्वपनिल जोशी और सर्वदमन बनर्जी ने कृष्ण का रोल निभाया था। वहीं पिंकी पारिख ने रुकमणि तो राधा बनी थीं रेशमा मोदी। माता यशोदा के किरदार में दिखी थीं दामिनी शेट्टी. आज इनके बारे में जानेंगे कि कहां हैं और क्या कर रही हैं.

प्रोडक् शन हाउस चलाती हैं दामिनी

थ िएटर से शुरूआत करने वाली दामिनी बचपन से ही अदाकारी करती थीं. श्रीकृष् णा शो के अलावा वह &#;अलिफ लैला&#; और परंपरा जैसे धारावाहिकों में नजर आईं। आज वह एक सफल प्रोड्यूसर के रूप में जानी जाती हैं. बता दें कि रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक श्रीकृष् णा में माता यशोदा का किरदार न िभाने वाली दामिनी कंवल शेट्टी असल जिंदगी में बेहद ग् लैमरस हैं. वह खुद का प्रोडक् शन हाउस चलाती हैं जिसका ना है &#;इटरनल फ्लेम प्रोडक् शन&#;!

लवमैरिज की

दामिनी शेट्टी ने प्रोड्यूसर राज शेट्टी से शादी की थी, इनकी लव मैरिज है. दामिनी शेट्टी की एक बेटी भी है, उसका नाम सशयसा है और उम्र 20 साल है. दामिनी शेट्टी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं. मिनी शेट्टी ने &#;छोटी बहू&#;, &#;बानी: इश्क दा कलमा&#;, &#;शास्त्री सिस्टर्स&#;, &#;लक्ष्मी घर आई&#; जैसे तमाम टीवी सीरियल्स लिखे हैं.

प्रोड्यूसर हैं और डायरेक्टर भी

दामिनी शेट्टी ने हिंदी फिल्म &#;चॉइसेस&#; को डारेक्ट किया है और &#;क्राइम पेट्रोल&#;, &#;मन में विश्वास है&#; &#;बानी: इश्क दा कलमा&#; जैसे भतेरे हिंदी, मराठी, कन्नड़ और पंजाबी टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए हैं. दामिनी ने सिनेमाई करियर में हॉलीवुड फ़िल्म ‘Down’s Revenge’ में सारा की मां का किरदार भी निभाया था. जिसके बाद उनकी लोक्रप्रियता ने मानो परवान चढ़ लिया हो. प्रोफ़ेशनल फ्रंट के अलावा दामिनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके कुल K फ़ॉलोवर्स हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Sanskrit की और अन्य ताजा-तरीन खबरें